खुद की चिता जला दी है अब कुछ अरमानो के साथ में।
आखरी मंजिल मिलने तक ग़ालिब अब मैं नहीं मारूंगा||

"कोशिशों की जंग में अगर मैं खो दूं, ये नश्वर शरीर,
तो काली रात के अंधेरों में ही जलाना, मेरी चिता को,
मैं आखरी दम तक अंधेरों में दिए जलाना चाहता हूँ"

||दो अल्फाज कह देता हूँ तुजसे कि अब मैं कुछ कहूँगा नहीं।|
॥गर किा हो इश्क दिल से कभी तो, ख़ामोशी पढ़ लेना मेरी॥

एक दृश्य, टेहरी बाँध के नजदीक

यह बाँध गंगा नदी की प्रमुख सहयोगी नदी भागीरथी पर बनाया गया है। टिहरी बाँध की ऊँचाई २६१ मीटर है जो इसे विश्व का पाँचवा सबसे ऊँचा बाँध बनाती है।

Sunday, December 18, 2011

वो हर वक्त तुझे सोचता है,

वो हर वक्त तुझे सोचता है,
वो हर पल तुझे चाहता है
क्यों नहीं लौट जाता तू पास उसके,
जो सोचता है की तू हर वक्त क्या सोचता है|

वो चाहता है तुम्हे इतना,
जैसे हर प्यासा बरसात चाहता है|
अँधेरे में, किसी बेबस की तरह,
बस तेरा साथ चाहता है|



एक बार सोच ले तू,
वो तुजे  बार बार सोचता है|
तेरे नफरतों के समुंदर में
अश्क-ए-प्यार ढूंढ़ता है|
....................................................to be continued

Friday, October 21, 2011

हम रुकना नहीं चाहते


















हम रुकना नहीं चाहते, तन्हा इन राहों में,
क्या करें कमबख्त आगे रास्ता ही नहीं है,
इन हाथों में मशालें तो बड़ी-बड़ी हैं,
बस कोई जला के इन्हे रोशन करता ही नहीं है|

ये मंज़िल धुंधली सी क्यों पड़ गयी है,
मेरी सपनो की कहानी अधूरी से क्यों हुई है,
रात के अँधेरे में हमने तो लिया था जुगनू का सहारा
फिर ये सुबह की किरण बुझ क्यों रही है|

सपनो में भाग पड़ते है बड़ी तेजी से,
फिर दिन में ये राहें, थम क्यों गयी हैं,
हम तो साथ लेके सब को चले थे,
अब हर निगाह बदल क्यों गयी है|

कह दे, जहाँ से में तन्हा नहीं हूँ,
रुसवा हूँ, लेकिन बदला नहीं हूँ,
गर चल जाये थोड़ी से ये हवा तो,
मैं उड़ जाऊं गगन में,
परेशां हूँ थोडा, हारा नहीं हूँ|

बदल के जमाना हम भी बदल जायेंगे,
मंजिल पे अपनी हम चढ़ जायेंगे,
जरा साथ दे दे, तू ए मेरे दोस्त,
दुनिया को हम भी दिखा जायेंगे|

Wednesday, August 10, 2011

जिंदगी मैं तुझे

जिंदगी मैं तुझे जी कहाँ रहा हूँ,
तू तो बस कटे जा रही है|

कभी रात की तनहाइयों के उजालों में,
तो कभी दिन की सूनी तनहाइयों में,

हर महफ़िल का सूना कोना,
और हर याद का जर्रा कहता है,

मैं मजबूर हूँ और तू सिर्फ,
मुझ से दूर चले जा रही है|

मेरी हर बेदर्द, कमजोर अदा पे,
गैरों की तरह हँसे जा रही है|

जिंदगी मैं तुझे जी कहाँ रहा हूँ,
तू तो बस कटे जा रही है|


मेरे दिल की तम्मना


तेरे मेरे बीच जो दूरियां हैं,
वो मीलों में नहीं, दिलों में हैं।
प्यार के काफिले फिर दिल से चला के तो देख,
दूरियां मिट जाएगी, बिना पैर बढ़ाये|

तेरे चाँद से चहेरे को,
देखने की खता इन आँखों ने की थी|
फिर इतना दर्द मेरे दिल को क्यों दिया,
बेक़सूर ये मेरे दिल की तम्मना थी|

एक बार तो सीने से लगा दे मेरे साथी,
एक बार तो मेरे पास मुस्कराले मेरे साथी|
मैं भी सोचूंगा की तू हर वक्त मेरे साथ था,
एक बार तो मेरे जनाजे पे आजा मेरे साथी|

गर बेक़सूर है तू , बेक़सूर हूँ मैं,
तो गम-ए-जुदाई का इल्जाम किसे दें,
मान लेते हैं ये गुनाह तो अपना ही है,
बस प्यार के लिए इतना कर दें|

Monday, August 8, 2011

मैं क्या लिखूं

मैं उस भीड़ भरी तन्हाई पे क्या लिखूं,
मैं इस ज़माने की बेवफाई पे क्या लिखूं|
मेरे गिरते होंसलों को तुने आसमां कर दिया,
ये दोस्त मैं तेरी वफाई पे क्या लिखूं|

कोई मेरे बुझे दिए जला दे,
ये फितरत नहीं थी, इस ज़माने की,
मेरी अँधेरे रास्तों में, तुने जो खुद जल के उजाले किये,
तेरे उस रोशन नज़ारे पे क्या लिखूं|

मैं लिखता बड़ा हूँ यार,
पर रूक गयी, अब ये कलम,
मैं सोचता हूँ, हर पल ये मेरे खुदा,
तेरी प्यारी-सी मूरत पे लिखूं|

Saturday, April 23, 2011

अधूरी साजिश

छह महीने बीता चुका था मैं तन्हाई में, अकेलेपन में| मुझे अच्छी तरह याद है वो दिन जब वो मुझे छोड़ के गयी थी यही तो दिन था वो, 5 दिसम्बर, एक बात और थी, ये बात सच्ची थी या फिर मैं अपने दिल को धोखा दे रहा था कि वो मुझे छ महीने बाद भी प्यार करती थी और मेरी भलाई के लिए मुझे छोड़ के गयी| लेकिन उस दिन जब छ महीने बाद उसका हंसता चेहरा मेरे सामने आया तो मेरे दिल ने मुझे बार बार कहा जो तू सोचता है वो झूठ है कब तक इस झूठ में जियेगा, उसका हँसता हुआ चेहरा जो मुझे हमेशा ही अच्छा लगता था दूर जाने के बाद भी, उस दिन पहली बार मुझे लगा की वो चेहरा मुझ पर हंस रहा है, जिसे मैंने हमेशा अपने आँखों में बसा के रखा था पहली बार मुझे लगा की उस चेहरे पर एक झन्नाटे दार थप्पड़ मारूं, और पूछूं की आखिर कार तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया|
मेरा गुस्सा और मेरे अन्दर समाया उबाल, उसदिन मेरे चेहरे पर नजर आने लगा था, और आता भी कैसे नहीं मैंने हमेशा ही तो अपने गुस्से को दबाने की कोशिश की, मैं हकीकत जानना चाहता था, लेकिन जो भी उसने कहा मैंने उसे हकीकत नहीं माना, मेरी ऑंखें गुस्से से लाल हो चुकी थी और चेहरे से बहता पसीना बता रहा था की मैं कितना परेशान था, मुझे कुछ नहीं सूझ रहा था, मैं इस सच और झूठ के बीच में नहीं जीना चाहता था, उसने सब कुछ मेरे लिए किया या फिर मुझे धोखा दिया, काफी देर तक मैं पागलों की तरह अपना सर पटकता रहा मगर कोई फायदा नहीं हुआ. लेकिन कुछ देर में ही मेरे शैतानी दिमाग में वो ख्याल आ ही गया, मैंने मन ही मन कहा "सच्चाई कल मुझे पता चल जाएगी, मरते वक्त कोई इन्सान झूठ नहीं बोलता, कल मैं तुम्हारा खून कर दूंगा और सिर्फ तुम्हारा ही नहीं अपना भी लेकिन इससे पहले कुछ बातें तो कर लूँ तुमसे, आखरी बार तुम्हारी तन्हाइयों के आँचल में बैठ के रो लूँ, और हाँ मरने से पहले एक बार तुम्हे जरूर गले लगाऊँगा|"
मैंने उसकी एक पुरानी तस्वीर ढूँढ ली और उससे बातें करने लग गया मेरे आँखों में हमारी कहानी एक आने वाली फिल्म की 'प्रमोसन ऐड'" की तरह जल्दी-जल्दी और बार बार आ रही थी "क्यों दूर हो गए तुम मुझ से" मैंने उसकी तस्वीर से बातें करनी शुरू कर दी. "कल बताऊँगा की कितना रोया था मैं, तुमसे अलग होने के बाद, मरने से पहले एक बार हम फिर साथ में रोयेंगे| यार एक बात बताओ मुझे! ख़ुशी में हँसना ही सिर्फ प्यार होता हैं? हम तो हर गम में साथ रोये थे, वो क्या कम था? अलग होने के बाद अक्सर सोचते हैं, अगर हम साथ होते तो ये करते वो करते, यहाँ जाते वहां जाते, वैसे जिंदगी साथ गुजारना भी तो किस्मत का खेल है न, तुम ने मुझे हर वक्त कहा था की जो किस्मत में होगा वही मिलेगा मगर मैंने कभी तुम्हारी नहीं सुनी, मैं तो हमेशा सोचता था की हम दोनों अलग होने के लिए बने ही नहीं थे, वैसे मैं ही पागल था, क्या तुम्हे याद है वो दिन, अरे यार मैं तुमसे क्या चीज पूछने लगा ये बात तो तुम्हे याद जरूर होगी| जब उसदिन हम मंदिर गए थे तो वो पुजारी मुझ से कह रहा था की ये लड़की तुम्हे छोड़ के चली जाएगी, और मैं उसकी बातों पे जोर जोर से हंसा था और तुम सिर्फ मुस्करा गयी थी, आज सोचता हूँ काश मैं उसी दिन समझ जाता| तुम जानती हो मैंने तुम्हे समझाने की कितनी कोशिश की मगर तुम नहीं समझी काश तुम मेरा प्यार समझ जाते, मैंने तो हमेशा सही सोचा था न? की तुम मेरी भलाई के लिए मुझ से अलग हो रही हो|
हर चीज याद है मुझे शायद तुम्हे भी होगी, वो देर रात तक तुम्हारा SMS करना, मैं सो जाता तुम फिर भी SMS करती रहती थी, और जब सुबह मैं तुम्हे जगाता था तुम्हारे exams के टाइम पे और तुम फिर से सो जाते थे मैं फिर से जगाता था तुम फिर से सो जाते थे, सब कुछ याद है तुम रोज दिन में मुझे फोन करके पूछते थे खाना खाया या नहीं, क्या खाया, ये खालो वो खालो, कितनी फ़िक्र करते थे तुम मेरी सब याद है मुझे यार, सब कुछ याद आता है|
मुझे पता है मैंने भी तुम्हारा दिल कई बार दुखाया है मगर उसकी सजा इतनी बड़ी तो नहीं होती, तुम ने कितनी बार समझाया ना मुझे, की पैसे कैसे बचाने है, कैसे खर्चा चलाना है, मैं ही नहीं समझा, तुम मेरी लिए सिर्फ गर्लफ्रेंड नहीं थी यार उससे कही बढकर थी और ये बात तुमने भी तो कही थी, फिर ऐसा क्या हो गया था, शायद तुम मुझे गलत समझ रही थी, मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा की मैं तुम्हे अपने पास कैद करके रखूँ , मैं ऐसी सोच नहीं रखता, मगर अब इन सब बातों का क्या फायदा, अब तो सारे गिले शिकवे ख़त्म होने ही जा रहे हैं, याद है तुमने हमारे घर के बारे में क्या कहा था शायद नहीं होगा तुमने कहा था बाबू तुम सिर्फ एक छोटा घर बना दो खुशियाँ तो हम मिलकर भर ही देंगे, और मुझे थो शादी के बाद लड़की ही पसंद थी और और हम दोनों ने ये भी तय किया था की हम एक बच्चा गोद लेंगे. याद है तुम्हे? मैंने तो तुम्हारे सपनो को पूरा करने की हरवक्त कोशिश की है, आज मेरे पास घर तो है मगर वो सूना है, सब कुछ होने के बाद भी अधूरा है, शायद तुम्हे पता नहीं आजतक मैंने किसी और को अपने दिल के करीब नहीं आने दिया पता है क्यों? क्योंकि तुमने कहा था की "मेरे साथ कोई भी खुश नहीं रह सकता" क्या करू मेरी जान मुझे भी तो ये सब करना अच्छा नहीं लग रहा मगर मैं तुम्हारे बिना नहीं जी सकता और न किसी के साथ तुम्हे देख सकता हूँ, मैं इन्सान ही हूँ, मेरी भी एक सीमा है, दर्द सहने की, अब नहीं सह सकता, और तुम भी तो मेरे साथ नहीं रहना चाहती, मैं जीना चाहता हूँ मगर इस ख्याल के साथ नहीं की कोई मुझे धोखा दे कर चला गया, तुम मुझे नहीं मारोगी और मैं खुद को नहीं मरना चाहता लेकिन तुम्हे मारने के बाद मैं खुद को मार दूंगा| वो दिन बहुत जल्दी बीत गए, जब हमने बड़े बड़े सपने देखे, बड़े बड़े वादे किये, काश मैं वो टाइम वापस ला पता|"
"चलो यार बहुत बातें हो गयी, अब सो जाते है, जिंदगी की आखरी रात तस्सली से सो जाते हैं, वैसे भी जब से तुमसे मिला हूँ सोया नहीं सही से, पहले कुछ दिन तुम्हारे लाइफ में आ जाने की ख़ुशी में, फिर देर रात तक तुम से बात करता था, मुझे पता है कि तुम तो दिन में सो जाती थी और में ऑफिस में आधी नींद में काम करता था, और फिर जब से तुम मुझ से अलग हो गयी तब से तो नींद आती ही नहीं, न जाने रातों को कितनी बार नींद टूट जाती है, रोज सपना आता है कि मेरी प्यार मेरे पास लौट के आ रहा है मगर आँख खुलते ही फिर से टूट जाता है" ठीक है मेरी जान अब सो जाते है, जिससे बात करनी हो आज कर लेना, कल के बाद तो किसी से बात नहीं कर पावोगे न तुम न मैं न मिलना न बात करना वैसे मैं किसी से भी बात नहीं कर रहा, तुम्हारे सिवा मुझे किसी से बात करना अच्छा नहीं लगता, कल मिलेंगे वैसे पहली बार मुझे एक बदमाश कि शक्ल में देखोगे तो बड़ा अजीब लगेगा न, मुझे पता है तुम आखिर तक सोचोगे कि मैं मजाक कर रहा हूँ मगर में तुम्हारे प्यार कि तरह मजाक नहीं करूंगा, अगर बन्दूक लाऊंगा तो, दोनों को ही खत्म कर दूंगा प्यार से, वैसे मैं भी कल पहली बार किसी को मारने जा रहा हूँ साथ में खुद को भी, मुझे प्रोफेसनल किलर मत समझना, ठीक है अब सो जावो मेरी जान मेरी स्वीट हार्ट गुड नाईट लव यु"
मैं चैन से सोना चाहता था उस आखरी रात को, मगर मुझे नींद नहीं आई, मेरे लिए असली सुकून या तो उसकी बाँहों में था या फिर मौत की बाँहों में, मैंने उसकी यादों से जुडी हर चीज को जला दिया, और फिर कुछ पल के लिए सो गया, लेकिन उस रात मुझे कोई सपना नहीं आया, अगली सुबह में उठा ठीक 6:30, बिना काम के भी इतनी जल्दी उठ गया, लेकिन काम था मेरे पास, कल रात जो भी बकवास की थी उसकी फोटो के सामने, उसके बारे में भी तो सोचना था, मैंने अपने आप से कई सवाल पूछे "क्या मैं वो सब करूंगा, क्या मैं उसे मारूंगा" मेरे जबाब हाँ था मैं, जिसने आज तक उसके बारे में कभी भी गलत नहीं सोचा, बुरा नहीं सोचा वो उसे मरने वाला था, मैं कई घंटों तक अपने दिल और दिमाग के झगड़े के बीच फंसा रहा, कभी मेरा दिल मेरे साथ था तो कभी मेरा दिमाग, आखिर दोनों ही मेरे तो थे, सारी तैयारी पूरी हो गयी दोस्त के घर से बिना उसे बताये रिवाल्वर चुरा ली, और पहुच गया उसके घर, दोपहर की धूप और चारों और सन्नाटा, मैंने दरवाजा खटखटाया, दरवाजा खुलते ही ऐसा लगा, जैसे मैं जन्नत को बड़े करीब से देख रहा हूँ
वो चोंक के बोली "तुम"|
मैंने कहा "हाँ मैं तुम्हारे बिना नहीं रह पाया" उसने मुझे घर के अन्दर बुला लिया, घर में और कोई नहीं था मौका सही था, मुझे ऐसे लगा जैसे वो मेरा प्यार पहले से ही मेरा इंतजार कर रहा था|
"क्यों आये मेरे पास" "मैं तुमसे नहीं मिलना चाहती" वो मुझ से 10 फीट की दूरी से पूछे जा रही थी|
मैं कुछ देर चुप रहा फिर बोला "आखिरी बार मिल रहे है हम, उसके बाद हम दोनों किसी से भी नहीं मिल पाएंगे, मैं हम दोनों को मारने आया हूँ, बस एक बार गले लगा कर मुझे हकीकत बता दो की तुमने मुझ से कभी प्यार किया भी या फिर सिर्फ धोखा किया"
"पागल हो गए हो क्या, वैसे मजाक अच्छा है" वो हँसते हुए बोली|
"यकीन नहीं आ रहा है तुम्हे, ये देखो" मैंने रिवोल्वर बहार निकल के उसे दिखाई, कुछ देर सारे कमरे में सन्नाटा छा गया, उसके चहरे पर कई शक और आश्चर्य के निशान एक साथ नजर आये, लेकिन कुछ देर बाद वो बोली,
"तुम ऐसे कब से हो गए, और तुम सच सुनना चाहते हो या फिर मेरे से अपने बारे में ये झूठ की मैं तुम से प्यार करती हूँ"
मैं मुस्कराया फिर बोला "नहीं सच क्यों कि दोनों का अंजाम एक ही है हम दोनों कि मौत, प्यार करते भी हो फिर भी हम इस दुनिया मैं नहीं रहेंगे और नही करते तो भी, ये मत सोचना कि तुम्हे मारने के बाद मैं खुद को नहीं मारूंगा, अगर तुम्हे ऐसा लगता है तो तुम पहले मुझे मर देना और फिर खुद को, मैं आज भी यकीन कर सकता हूँ तुम्हारा"
"वो कुछ देर तक बोलती रही कि "तुम पागल हो गए हो, वापस चले जाओ" मगर मैं नहीं माना वो आखिर कार मेरे गले से लग ही गयी, कितने सालों बाद मेरा प्यार मेरी बाँहों में था, ये मेरे लिए जन्नत कि सैर से कम नहीं था|
हम दोनों वैसे ही गले मिले जैसे दो बिछुड़े प्यार करने वाले मिलते है, ये मेरे लिए बहुत अच्छा था, लेकिन जो आगे होने वाला था शायद वो बहुत बुरा था, वो चिल्ला के बोली "नफरत करती हूँ में तुमसे, मैंने कभी प्यार नहीं किया तुमसे, अब मुझे मार लो मैं झूठ कहकर नहीं मरना चाहती"
मेरी सारी ख़ुशी पल भर में ख़त्म हो गयी, वो मुझ से दूर चली गए अभी तो पास आई थी, मैं उसका सही से अहसास भी नहीं कर पाया, मैंने कहा नहीं ऐसा मत कहो "प्लीज"|
वो एक कोने में जा कर रोने लग गयी, फिर मुझे अहसास हुआ काश वो रिवोल्वर नकली नहीं होती तो मैं सारी गोलियां उसकी जगह अपने पे ही चला देता, मगर मैं तो असली रिवोल्वर ले के ही नहीं गया, मुझे अहसाह हुआ की लोग आत्महत्या क्यों कर लेते है, और सही होते है वो लोग जो रिवोल्वर जैसी चीजें अपने पास रखते हैं, मेरे पास होती तो अभी कम आ जाती, लेकिन अब मैंने अपने आप को सच में ख़त्म करने की सोच ली, उस दिन मुझे लगा अगर ऊपर वाला एक रास्ता बंद करता है तो दूसरा खोल देता है मैंने बिना उसे बताये किचन में रखा गेस का सिलिंडर खोल दिया, वो जान गयी की मेरी रिवोल्वर में गोली नहीं है, और वो ये भी जान गयी कि मैंने मरने कि तैयारी अब तो पूरी कर ही ली है, वो एक बार फिर चिल्लाई|

"पागल हो गए तुम, ऐसे क्यों किया बाबू" मगर बहुत देर हो चुकी थी, शायद मैं फिर एक बार धोखा खा रहा था कि वो मुझे प्यार करती है, लेकिन मैं धोखे में नहीं रहना चाहता था मैं गैस जला कर कमरे मैं आग लगा चूका था मैंने सिर्फ जल्दी से दरवाजा खोला और उसे बहार धक्का दे दिया, वो बाहर से चिल्लाती रही 'प्लीज दरवाजा खोलो बाबू दरवाजा खोलो" उसके बाद उसकी आवाज सुनाई नहीं दी या फिर मुझे कुछ भी याद नहीं है
कुछ दिन बाद मैं हॉस्पिटल में था, और वो मेरे पास खड़ी थी उन्ही कपड़ों में जो मुझे बहुत पसंद थे, मैं ऊपर वाले का शुकरियादा भी नहीं कर पाया था की मुझे अपने जिन्दा रहने पर गुस्सा आने लगा, क्योंकि वो एक स्मार्ट से लड़के के साथ मुझे मिलने आई थी, मुझे लगा यही मेरा दुश्मन है लेकिन तब तक वो कुछ बोल पड़ी और जो भी बोली वो मेरे लिए बहुत अच्छा था "भैया आप जाओ मैं बाद में आ जाऊंगी"|

Wednesday, April 20, 2011

इन आखों में आंसू

"इन आखों में आंसू कल भी थे  और आज भी हैं
बस फर्क इतना है कि,
कल तेरे आने कि ख़ुशी में जल्द बह गए,
और आज तेरे जाने के गम से आँखों में बस गए|"

"न जुबां बोलती है न हाथों  से कलम चलती है,
कुछ दर्द और दे जाती गर तू जिन्दगी,
तो शायद हम शायर ही बन जाते|"

"तुजे कैसे दिल से निकाल ले, तू तो दिल ही है
पर तुम कैसे हमें भूलोगे, ये भी एक बात है
उजालो में मत चलना, ये मेरे दिल
क्योकि ये नाचीज तो तेरा ही साया है"

"रब्ब से ज्यादा तुझे माना,
जिंदगी से ज्यादा तुझे चाहा,
हर पल फलक तक तेरे साथ चलने की चाह की,
और तुम दुनियां की भीड़ में शामिल हो गए|"

..........अजनबी शहर .............

बारहवीं की पढाई ख़त्म करने के बाद दिल में कई सपने लिए मोहन शहर को आ गया, गरीब माँ बाप ने काफी पढाई करवा ली थी अब उसे घर की रोजी भी कमानी थी और अपनी आगे की पढाई भी देखनी थी| अब तक की पूरी जिंदगी गाँव के पहाड़ो और नदियों के बीच गुजारने के बाद मोहन को शहर की जिंदगी कुछ ज्यादा ही बदली नजर आ रही थी, कई चीजे जो एकदम बदल गयी जैसे गाँव की चिड़ियों के शोर मछरों के शोर में बदल गया, और जहाँ सुबह पेट खाली करने दूर खेतों में जाना पड़ता था, उसकी जगह किचेन के बगल में टोइलेट, वो अलग बात थी की उसकी लाइन खेतों के रास्तों से कई लम्बी थी, ऐसे कई और चीजें भी गयी थी लेकिन कई ऐसे चीजे भी थी, जिनके बदले में सिर्फ अकेलापन ही मिला था, शहर के लोग गाँव के लोगों की तरह कहाँ अपनापन दिखाते है, पर उसे अपनापन नहीं अपनी मंजिल के रास्ते और उन सपनो के रास्ते ढूँढने थे जो उसने देखे थे और उसके माँ बाप ने देखे थे| कुछ पैसे साथ में लेके आया था तो एक सस्ता सा कंप्यूटर का कौर्स भी शुरू कर लिया था उसने, और कुछ दिनों में एक नौकरी भी मिल गयी थी रात की, तनख्वाह ज्यादा नहीं थी, मगर काफी थी 3500 रुपये महीना, कम फैशन करके, सस्ते में गुजरा चलाकर कुछ पैसे बच जाते थे मोहन के जो वो घर भेज देता था| जोड़, घटाना, गुना, भाग सारा गणित लगा कर अगर देखा जाया तो सब ठीक ही चल रहा था| लेकिन ये उसकी मंजिल नहीं थी|
कुछ महीने इस शहर में और बीत गए थे मोहन को, अब वो काफी अच्छी तरह जान चूका था इस बड़े शहर को, लेकिन शहर को जानने के लिए उसने धक्के बहुत खाए थे, अगर कभी किसी से अशोक नगर का रास्ता पूछा तो किसी ने अशोक विहार भेज दिया और न्यू कैलाश नगर के बदले पुराने कैलाश नगर भेज दिया गया, अगर किसी जवान लडके लड़की से मुग़ल गार्डेन के बारे में पूछा तो जबाब मिला "प्यारे बुद्धा गार्डेन के बारे में पूछता तो सब बता देते"
खैर जो भी हो, समय इन्सान को सब सिखा देता है और मोहन भी समय से बहुत कुछ सीख चूका था, कोर्स ख़त्म हो चुका था, एक अच्छी सी जॉब भी मिल गयी थी सेलरी ज्यादा नहीं थी पर कंपनी अच्छी थी, कई बुरे तो बहुत ही अच्छे दोस्त मिल गए थे उसे, लेकिन इन सब बातों के बीच मोहन एक चीज नहीं सीख पाया जो बहुत जरूरी थी, झूठ बोलना या फिर यूँ कहें की गलत बात से नजर हटा देना, जो इस बड़े शहर के लिए बहुत जरूरी थी, यहाँ लोग गलतियाँ कम करते है लेकिन समाज में होने वाली गलतियों से नजरें अक्सर कर लेते है और यही तो है इस शहर में जीने का महामंत्र|
वो सुबह कुछ अलग नहीं थी और न ही मोहन ने कुछ अलग किया था वही पुराना, सुबह उठा, नहाया फिर नाश्ता और लंच एक साथ तैयार कर के घर से ऑफिस के लिए निकल गया, रास्ते में फिर अपने दोस्त विजय से मिला लेकिन विजय के लिए भी ये सुबह अलग नहीं थी दोनों रोज की तरह कुछ देर बस का इंतजार करने के बाद बस में चढ़ गए|
बस एक भीड़भाड़ से भरे इलाके से निकल कर मेन रोड पे आ गयी, बस में शिष्टाचार तो जैसे बस की सीट के नीचे दुबक के बैठ गया था, बुजर्ग लोग खड़े थे वो बात अलग थी की ये उनकी खड़े होने की उम्र नहीं थी, और जिनकी थी वो जवान लड़कियाँ और लड़के बस की सीटों पर आराम फरमा रहे थे| इस भीड़ से भरे महौल्ले से निकलते हुए बस कई जगह रुकी, कई सवारियां उस पर सवार हुई, कुछ नए चेहरों के साथ बाकी पुराने चहरे मोहन और विजय इन सब को पहचानने लगे थे, बस में कई बार छीना झपटी, धक्का मुक्की, कई बार तो जेब भी साफ हो जाती थे लेकिन ये सब उन दोनों ने सिर्फ सुना था न देखा था और न कभी उनके साथ ये सब हुआ था|
"भाई रे थोडा आगे खिसक जा" एक धक्का सा मोहन को लगा और साथ में ये कड़वे से शब्द|
विजय ने कोई जबाब नहीं दिया, सिर्फ आगे को खिसक गया, न उसे किसी से लड़ना था न बहस करनी थी| बस अब मेन रोड का सफर तय करने के बाद फिर से एक भीड़ वाले इलाके में से गुजरने लगी बस में धक्का मुक्की कुछ ज्यादा बढ गयी|
विजय और मोहन आस पास के ही ऑफिस में काम करते थे, तो बस का सफ़र भी दोनों का एक साथ होता था, लेकिन अभी उनका स्टॉप आया नहीं था, फिर भी ये भीड़ उन्हें धकेलते हुए दरवाजे के पास ले गयी, कम चोडी रोड, भीड़ से भरी हुई, बस की रफ़्तार कुछ कम हो गए दोनों तरफ के दरवाजे खुले हुए थे अचानक कोई जोर से विजय को धक्का देता हुआ गेट से बहार को कूदा, विजय समझ गया कुछ तो गलत हुआ है, उसने अपनी जेब पर हाथ लगाया "मोहन वो मेरे पैसे निकाल के भाग गया" विजय चिलाता हुआ बस से बाहर कूद गया, विजय के बस से कूदते ही बस में शोर हो गया, मोहन ने बस रोकने के लिए कहा मगर जल्दी से बस रुकी नहीं, जेबकतरे के साथ भागने की कोशिश में था मगर मोहन ने उसे अंदर की ओर खिंचा लेकिन सारी भीड़ केवल तमाशा देखती रही काफी देर तक दोनों के बीच में जंग चलती रही मगर आख़िरकार जेबकतरा मोहन पर हल्का सा चाकू का वार करके भाग गया, आखिरकार बस रुक ही गयी, विजय भी हांफता हुआ बस के पास पहुँच गया खाली हाथ, और कमाल तो देखिये पुलिस भी घटना स्थल पर एक मिनट से पहले पहुच गयी, मोहन जेबकतरों को अच्छी तरह से पहचानता था जो विजय की जेब से दस हजार रुपये लेकर भाग गए वो वही लोग थे जो जानबूझकर उसके घर के पास के बस स्टॉप के पास में हमेशा भीड़ जमा कर बैठे रहते थे, विजय के लिए वो सिर्फ दस हजार रुपये नहीं बल्कि उसके घरवालों की लाखों उम्मीदें, उसके भाइयों की स्कूल की फीस थी, एक सवाल था जिसका जवाब उसे घर वालों को देना था| कुछ देर में भीड़ जमा हो गयी पुलिस वाले ने जांच शुरू कर दी
"आप पहचानते हैं उन्हें" पुलिस वाले ने विजय से पूछा|
"सर मैं जानता हूँ उन्हें" मोहन ने पुलिस वाले की आँखों में झांककर कहा
"और किसने देखा" पुलिस वाले ने भीड़ की तरफ देखते हुए कहा, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया
मोहन ने एक आश्चर्य भरी नज़रों से सारी भीड़ को देखा मगर किसी ने जवाब नहीं दिया, ऐसा नहीं था की बस में सवार भीड़ मोहन को जानती नहीं थे, मोहन एक एक कर सब को देखता रहा बगल में खड़ी उस लड़की को जिसको एक दिन उसने हाथ पकड़ कर बस में चढ़ाया था, उस 50-55 साल के इंसान को जिसके पास छुट्टे न होने पर एक दिन मोहन ने उसकी टिकट खुद ले ली थी, उन बुजर्ग लोगों को भी जिनके लिए रोज वो अपनी सीट छोड़ देता था, और उन जवान लड़कों को जिनके साथ उसकी दोस्ती सी हो गयी थी, लेकिन इस शहर में इतना भाई चारा कम पड़ गया| फिर उसने विजय को देखा, पुलिस वाले को देखा और एक गहरी साँस लेकर अपना सर खुजलाने लगा|
"जब तक मैने देखा वो भाग गया, चेहरा नहीं देख पाया मैं उसका" भीड़ में से किसी ने कहा, वो वही आदमी था जो गेट के पास सब कुछ देख रहा था मोहन के दिल में आया कि एक खींच के उसके कान पर दे मगर मजबूर था|
"आप थाने चलिए मेरे साथ" पुलिस वाले ने विजय और मोहन को देखते हुए कहा|
और फिर शुरू हो गए थाने के चक्कर, पुलिस ने भी कुछ नहीं किया, जिन्होंने जेब लूटी थी वो कुछ दिन के लिए गायब हो गए और उनके साथी अब भी मोहन और विजय को घूरते थे, लेकिन दोनों मजबूर एक अजनबी शहर में क्या कर सकते थे, ये शहर तो यहाँ के रहने वालों के लिए भी अजनबी है फिर वो तो बाहर से आये थे|
मोहन विजय के वो पैसें तो वापिस नहीं ला पाया, मगर कई चीज खो चुका अच्छाई से विश्वास, अपने ऑफिस में अपनी तर्रक्की "कंपनी आपको अपने काम के पैसे देती है न कि दूसरों कि भलाई करने के " यही कहा गया था उसे ऑफिस में| और जो लोग उसदिन खुदगर्ज हो गए थे वो लोग भी सर झुका के बात नहीं कर रहे थे, अब उसने उस बस से जाना भी छोड़ दिया.
समय बीत गया इस अजनबी और बड़े शहर में लगे घाव अब धीरे धीरे भरने लग गए, और इस शहर में जीने का महामंत्र भी वो सीख गया था, आखें बंद करके चलने का, और अच्छी जॉब मिल गयी थी, मोटर साइकिल भी खरीद ली थी अगर लाइफ की अकाउंट बुक देखें तो लाभ वाला हिस्सा ज्यादा बढ़ गया था, खुशिया जो मिलती जा रही थी घर पर शादी की बातें भी होने लगी थी, और अब विजय भी उन सब बातों को भुला चूका था, घर वालों को कहीं से जुगाड़ कर के पैसे भेज दिए थे आजतक उन्हें नहीं बताई वो बात.
मोहन उस दिन ऑफिस से छुट्टी पर था, कुछ काम था उसे कोलेज केम्पस में, वो सुबह घर से निकला, केम्पस में अपना काम निपटाया और फिर वापिस घर आ गया, लंच किया और फिर कुछ देर के लिए सो गयी, नींद गहरी आ गई, लेकिन कुछ देर बाद दरवाजे की घंटी की आवाज जोर जोर से उसके कानों में गूंजने लगी, उसने दरवाजे खोले तो दरवाजे पे एक लड़की खड़ी थी.
"शायद आप मुझे पहचानते हैं" वो लड़की कुछ देर मोहन को देखने के बाद बोली,
"शायद" मोहन ने कुछ याद करते हुए कहा
"सिर्फ शायद, आप भूल रहे हो, सुबह जो कुछ भी मेरे साथ आपने सब कुछ देखा था, जब उन लोगों ने धक्का दे कर मेरी गले की चैन खिंच कर भाग गए थे, आप वहीँ दूर से देख रहे थे आपने कुछ बोला तक नहीं, आपने उन्हें देखा उनकी बाईक का नंबर भी देखा होगा फिर भी आपने पुलिस को कुछ बताया भी नहीं" लड़की की आँखों में गुस्सा था|
"नहीं मैंने कुछ नहीं देखा था, वैसे भी मुझे इन सब बातों से कोई मतलब नहीं है, सॉरी मैं कुछ नहीं कर सकता अगर आपको कुछ और काम हो मुझ से तो आप अन्दर आकर बता सकती है" मोहन अपनी बात ख़त्म करके अपने घर के अंदर चला गया|
"झूठ बोल रहे हो तुम, डरते हो न" वो लड़की कमरे में घुसते हुए चिल्लाई
"हाँ झूठ बोल रहा हूँ, और मैं सच बोलना भी नहीं चाहता, दुबारा गवाही नहीं देना चाहता मैं, और फिर दूं भी क्यों" मोहन पलटकर उसकी तरफ बढ़ा|
"इंसानियत के लिए, आप का ये फर्ज नहीं है, मैं आपके पास में ही रहती हूँ, किस बात के पडोसी हैं आप" वो इंसानियत का पाठ ऐसे इन्सान को समझा रही थी, जिसके वो जख्म अभी भी हरे थे आज तो कुछ और हरे हो गए थे जो जख्म उसे इस शहर के अकेलेपन ने दिए थे|
"हाँ सही कहती हो तुम, लेकिन दो साल पहले, भी तुम मेरी पडोसी थी और इन्सान ही थी, जब उसदिन बस में मेरे दोस्त की जेब खाली कर दी गयी थी, तब आपको इंसानियत नहीं सूझी थी" मोहन को लगा जैसे उसने ये छुट्टी अपने जख्म हरे करने के लिए ही की थी|
मोहन की बात सुनकर लड़की का सर झुक गया, मोहन पलट कर खिड़की के पास गया, कुछ देर बाहर झाँकने के बाद फिर से बोलने लगा, उसे पहली बार किसी मुजरिम पर दिल की भडास निकलने का मौका मिला|
"मैं उस दिन एक आस भरी नज़रों से सारी बस की सवारियों को देख रहा था कोई तो आगे आएगा मगर सबने मुह फेर लिया, उस दिन से मैं इस शहर मैं जिंदगी जीने का नजरिया बदल दिया, आपके साथ जो कुछ भी हुआ उस पर मुझे बहुत अफ़सोस है, मगर आज आपको भी ये अहसास हो गया होगा की हमारी एक खुदगर्जी से दूसरा कितना टूट जाता है, उसकी जिंदगी जीने के रस्ते बदल जाते है, उसदिन आप भी उसी बस में सवार थी अगर आपने हिम्मत की होती, इस खुदगर्ज शहर की जिंदगी से हटकर सोचा होता तो आपके साथ ऐसा होता ही नहीं, शायद कई और लोगों के साथ भी, उसदिन मैंने पहली बार अच्छे काम की सजा पाई थी, और अगर मैं इंसानियत के रास्ते पे चलकर एक बार आपकी बात मान भी लेता हूँ तो उससे क्या हो जायेगा, इक राय मैं तुम्हे देता हूँ दो चार दिन हाथ पैर मारोगे और फिर थक जावोगे ऑफिस और घर में बातें सुनोगे, लोग बातें बनायेगे इससे अच्छा यह है की चुपचाप घर बैठ जाओ और सब भूल जाओ"
मोहन को कोई जबाब नहीं मिला उससे पीछे मुड कर देखा तो कोई जबाब देने वाला ही नहीं था वो लड़की जा चुकी थी, मोहन ने बाहर आकर बालकोनी से नीचे झाँका तो बाहर तेज धुप थी और दूर दूर तक कोई नहीं था|
वो लड़की उसकी बात सुने बिना ही लौट गयी थी, उसके अंदर हिम्मत भी नहीं थी ये सब सुनने की, ये शहर सिर्फ शहर ही होता अजनबी शहर नहीं अगर हम ये जान लेते की दूसरों की छोटी छोटी प्रोब्लम्स शायद हमारी बड़ी प्रोब्लम्स हो सकती है, अगर हम इक दुसरे की मदद करना नहीं भूलते तो कोई दूसरी गवाही देने से नहीं डरता|

Saturday, April 16, 2011

तेरे जाने से


तेरे जाने से जिंदगी इस तरह खफा हो गयी|
खिली धुप में भी जैसे अँधेरी रात हो गयी||
हमको भी जुदा कर, क्या है तेरी रुखी जिंदगी में|
सुबह की कली और शाम की यादें कहने लगी||


आरजू थी तेरी की मैं बदल जाऊं|
मेरे बदलने से पहले तेरी जुस्तजू बदल गयी||
मर जाना भी क्या आसान है|
अब मौत भी कहती है में तेरी लिए नहीं||


खुश रहना भी अब एक धोखा होगा|
मेरे गम से शायद तेरी जिंदगी चल रही है||
भूलूँ मैं तुजे किस कदर ये 'जिंदगी|
तेरी यादों से मेरी दुनियाँ चल रही है||


तेरे प्यार में, मैं जलता चिराग था|
गम में चिराग का धुंआ हूँ मैं|
इस बात से खुश हूँ की आज भी तेरे साथ हूँ|
तेरी सांसो की हवा में बसा अहसास हूँ मैं||


Saturday, April 9, 2011

छोटी बहू

दीनानाथ अब गाँव बाजार में सीना तान के चलने लगा था, क्यों न चले, बेटे की शादी दुबारा जो कर ली थी उसने, वो अलग बात है की पहली वाली बहू अब उनके पास नहीं थी, उसका बेटा हर्ष भी नयी दुल्हन मनीषा के साथ आनंद और हर्ष के साथ दिन काट रहा था और घरवाले नयी दुल्हन और हर्ष को चिढ़ा-चिढ़ा कर मजे ले रहे थे, जो घर मेले के तरह कई दिनों से शोर शराबे से गूंझ रहा था, वहां अब मेले अंत की तरह शोर और उत्साह कम होता जा रहा था, इस भरे परिवार के बीच में नयी दुल्हन मनीषा कभी अकेलापन महसूस करती तो कभी अपने आप को मेले में खड़ा महसूस करती. एक अच्छे घर की बेटी की तरह उसने अपने सारे दुःख और सुख इस परिवार के साथ बाँटने शुरू कर दिए|

लेकिन जैसे जैसे समय बीत रहा था एक डर उसके दिल में अपनी जगह बनाता जा रहा था, और क्यों न हो जिन लोगों को वो भगवान की तरह पूज रही थी वो इस काबिल थे नहीं, जो सच उसे अपने ससुराल वालों के बारे में शादी से पहले पता न थे वो धीरे धीरे उसे पता चल रहे थे और उसका अकेलापन बढ़ा रहे थे| और सच भी तो कुछ ऐसे ही थे,
दीनानाथ रूढ़ समाज में जीने वाला जिसकी दो पत्नियाँ थी, एक का तो अभी अभी १-२ साल पहले ही देहांत हुआ था और हर्ष उसी का बेटा था, हर्ष की भी ये दूसरी शादी थी, शादी करना और करवाना शायद दीनानाथ के लिए एक खेल हो गया था, हर्ष की पहली बीबी को दीनानाथ और उसकी बीबी ने सता सता के भाग जाने को मजबूर कर दिया था, एक और बेटा था जो अच्छी जिंदगी जी रहा था, सही कमाता था और उसके ससुराल से खुश रहने का सामान भी काफी मिला था|
मनीषा का डर बढ़ता जा रहा था कभी कम भी हो जाता था जब घर वाले प्यार जता देते थे, लेकिन समय के साथ वो प्यार रूखेपन में बदलने लगा, शादी गर्मियों में हुयी थी तब घर का मौसम ठंडा था लेकिन अब सर्दियाँ आने को हो रही थी तो उसकी बजह से घर का मौसम गर्म होने लगा था, जेठानी और सास के फरमान बढ़ने लगे थे, मनीषा उन सब का दिल अपने काम से जीतने की कोशिश करने लगी लेकिन जो लोग घर आने वाली नयी बहू को दहेज़ का पिटारा समझते हों उनके लिए काम और इज्जत कहाँ माईने रखती है|

बरसात का मौसम जोरों पर था और ससुराल वालों के ताने मेंढक की टर्र टर्र से तेज होते जा रहे थे, मनीषा खुद को ससुराल में तो कभी महसूस ही नहीं कर पाई, सपने टूट जाने के बाद भी खुश रहने की कोशिश कर रही थी लेकिन, अब तो हद हो गयी थी हर्ष ने भी उसका साथ छोड़ दिया था उसने भी कभी उसके साथ सहानूभूति नहीं जताई, ये वक्त हमें तोड़ के रख देता जब वही इंसान हमारे बारे में नहीं सोचता जिसके लिए हम सारी दुनिया छोड़ देते है और कैसा वो इन्सान होता है जो ये भूल जाता है की कोई मुसाफिर दूर देश से चल कर सिर्फ ओर सिर्फ उसी के लिए आया है, इंसान का दर्द तब हद से बढ़ जाता है जब उसके पास दर्द बाँटने वाला कोई नहीं रह जाता, वही हाल मनीषा का था, न बाहर वालों से अपना दर्द बाँट सकती थी न अपने माईके वालों से, गरीब जो थे, सिर्फ बड़ा घर देख कर कुछ जाने बिना अपने बेटी की शादी कर दी, अब उसकी रातें करवटों में और दिन अंधेरो में गुजरने लगे|.

कुछ और समय बीत गया, उसकी सारी कोशिशें नाकाम हो गयी, घर वालों ने उसके लिए प्यार को नौकरी से निकाल देने का फैसला कर लिया था शायद, झुंझलाहट और अकेलेपन से उसकी हालत पतझड़ के पेड़ की तरह हो गयी, काफी कमजोर हो गयी थी वो होती कैसे नहीं, अब तानो के साथ साथ सास और जेठानी से घुसे भी मिलने लगे थे वो भी फ्री ऑफ़ कास्ट, दूसरी और उसकी जेठानी के ठाट देखिये महारानी पैर पे पैर रख कर मजे लेती थी और मनीषा को इतना सब करने के बाद सूखी रोटियां खानी पड़ती थी और कभी तो भूखे पेट भी सोना पड़ता था ये सब उसके साथ शायद इसलिए हो रहा था क्योंकि वो अपनी जेठानी की तरह दहेज़ का पिटारा साथ नहीं लायी थी, कैसे जीते है लोग ऐसे समाज में जहा बेटी और बहू को एक नजर से नहीं देखा जाता, जहाँ बहू को सिर्फ गरीबी मिटाने और दहेज़ पाने का जरिया समझा जाता है|

दो घंटे बीत गए मनीषा को करवट बदलते बदलते, आखिरकार उसने हर्ष को जगाने के लिए उसने हाथ बड़ा ही लिया|
"सुनो" मनीषा ने हर्ष को हिलाते हुए कहा| मगर वो बेहोश सोता रहा|
"क्या हुआ? क्यों शोर मचा रही हो" मनीषा की काफी कोशिशों के बाद हर्ष ने करवट बदलते हुए कहा|
"दर्द हो रहा मुझे" मनीषा दर्द में बिलखती हुई बोली|
"उधर दवाई पड़ी है ले लो" हर्ष ने लापरवाही से कहा|
"ठीक है पर सुबह डॉक्टर के पास तो ले जावोगे ना" मनीषा को महसूस हुआ की उसका ये दर्द काफी बड़ा है, वो दवाई उठाने चारपाई से उठते हए बोली|
"पागल हो गयी, इतनी छोटी से बात के लिए डॉक्टर के पास नहीं जाते" हर्ष ने ये जाने बगैर की मनीषा को दर्द कितना है अपनी बात कह दी, और दूसरी और करवट बदल कर सो गया, मनीषा पांच मिनट तक उसे लाचारी से देखती रही फिर अपनी दवाई ली और कई देर तक करवटें लेने के बाद उसे भी नींद आ गयी, उसने अपने दर्द को गंभीरता से लिया तो था लेकिन उससे कई बड़े घाव देने वाला था उसका ये दर्द उसे|
सुबह मनीषा को फिर से दर्द महसूस होने लगा कई देर तक आनाकानी चलती रही उसे डॉक्टर के पास ले जाने के लिए, मगर जब पानी सर से ऊपर हो गया तो उसे पास के डॉक्टर के पास ले जाया गया| खबर अच्छी थी, वो माँ बनने वाली थी| मगर डॉक्टर की माने तो उसकी हालत बच्चे को जन्म देने लायक थी ही नहीं, उसका शरीर एकदम सूखी बेल की तरह हो गया था|

"बहू को खाना नहीं देते क्या" डॉक्टर ने दीनानाथ और उसकी बीबी सरला पैनी नजर से देखा|
"नहीं बेटा, खाती नहीं है" दोनों एक सुर में बोले|
डॉक्टर ने कागज का टुकड़ा लिया कुछ लिखा और बोला "ये लो ये दवाइयां और खुराक बहू को जरूर खिला देना और हाँ ज्यादा काम मत करने देना"|
डॉक्टर की बात सुनके दोनों ने उसे ऐसे घूरे जैसे वो एक फैक्ट्री के मालिक हो और डॉक्टर ने मजदूरों को छुट्टी पर भेजने के लिए कह दिया हो फिर मनीषा उनके लिए मजदूर से कम तो थी नहीं, फिर भी दोनों ने झूठी हाँ में सर हिलाया और घर की और चल दिए|
ये उस घर में रहने वालों के लिए नहीं बाहर वालों के लिए ख़ुशी की खबर थी और मनीषा के लिए भी नहीं, जहाँ वो मर जाने का फैसला करने वाली थी नयी मुसीबत उसके गले आ गयी थी, वो जिस दुनिया में खुद नहीं जीना चाहती थी वह अपने बच्चे को कैसे जन्म दे सकती थी, उसके लिए अब वो समय आ गया था जब वो जी भी नहीं पा रही थी और मर भी नहीं सकती थी| लेकिन एक उम्मीद काफी होती है जीने के लिए, ये बच्चा उसके लिए उम्मीद बन के आ रहा था| हाँ दिक्कतें बहुत थी, सास ससुर ने डॉक्टर के पास सर तो हिला दिया था लेकिन न  उसे दवाइयां लाकर दी और न काम से दूर रखा| हाँ नया ताना जरूर मिल गया था उन्हें उसे सुनाने के लिए " कामचोर को नया बहाना मिल गया"

ख़ुशी आने से पहले एक और दर्द मनीषा के दिल पे पत्थर मार के चला गया, उसका बच्चा होने से पहले हर्ष शहर को चला गया, क्या गुजारी होगी उसके दिल पर जब उसे हर्ष की सबसे ज्यादा जरूरत थी वो उसे छोड़ के चला गया, आखिर वो दिन आ ही गया| घर में फिर से बधाइयों का ताँता लगा गया, लोग बधाइयाँ देते और सरला कहती "काहे की ख़ुशी, ये तो पहले ही कंगाल कर गया हमें"

घर वालों के चहरे पर झूठी ख़ुशी दिखाई देने लगी, मनीषा को शायद शादी के बाद पहली बार कुछ ख़ुशी मिली थी, एक उम्मीद जग गयी थी दिल में उसके, लेकिन ये क्या ऊपर वाले गम का नया पत्थर उसके ऊपर फेकने वाला था, ये कहें कि फैंक चुका था लेकिन उसे अहसास देर में हुआ, उस रात ही उसे पता चला कि उसका अभी अभी जन्मा बेटा रोहित, अपंग है| वो उस लाखों हजारों महिलाओं कि भीड़ में शामिल हो गयी थी जो अपंग बच्चों को जन्म देते है, वो मजबूर होते हैं, आवाज नहीं उठा पाते, और हम उनकी मजबूरी को कभी समझ नहीं पाते और न कोशिश करते| और क्या उस बच्चे की गलती होती है जो जन्म लेने से पहले ही इस समाज के गलत बर्ताव की बजह से अपंग हो जाता है, हमे क्या हक़ है, अपने रूढ़ परम्पराओं और गलत विचारों से किसी की जिंदगी बर्बाद करने का|

वो रात मनीषा के लिए क़यामत ले के आ गयी थी, मुश्किलों से लड़ने के लिए जिस चीज पे आस लगायी थी वो ही उसे बे आस कर के चली गयी, उसके सपने, बीते पल  एक फ्लेश बेक की तरह उसकी आँखों में चलने लगे, शायद वो हर उम्मीद खो चुकी थी, उसे लगा जिस समाज में वो नहीं जी पाई उस समाज में उसका अपंग बच्चा कैसे लडेगा|

उसने एक बहुत बड़ा फैसला कर लिया था आखरी फैसला अपने आप को मिटाने का और साथ में अपने बच्चे को भी| वो बच्चे के पास लेट गयी उसे गले लगाया, बाहर सन्नाटा था और कमरा उसकी सिसकियों से गूंज रहा था, मनीषा ने शरीर में खड़े होने की ताकत तो नहीं थी फिर भी मनीषा ने अपनी मौत के लिए कुछ सामान जुटा ही लिया एक रस्सी और एक कनस्तर, मरने के लिए क्या चाहिए इन्सान को, बस दो चीजें| रस्सी को छत पर बांधने के लिए ऊपर तो चढ़ी मगर सही से उतर नहीं पाई लेकिन उसने अपनी मौत का इंतजाम पूरा कर लिया था| पहले इस जहाँ से विदा लेने की बारी रोहित की थी, वो फिर खड़ी हुयी, लड़खड़ाते हुए रोहित की ओर बड़ी मगर उसके शरीर ने उसका साथ नहीं दिया वो जोर से लड़खड़ाकर दीवार पे जा गिरी और इस बार ऐसे गिरी की फिर उठ न पायी, कुछ देर तक उसकी सिसकियाँ कमरे में गूंज रही थी मगर थोड़ी देर में सन्नाटा छा गया मनीषा हमेशा के लिए खामोश हो गयी| उसका कोई सपना पूरा नहीं हो पायी और न आखरी काम वो रोहित को नहीं मार पायी शायद अब रोहित को इस समाज से लड़ना था|

दीनानाथ का घर एक बार फिर शोर से भर गया कहीं झूठी सिसकियाँ तो कही अपने ही हाथों से किये खून पे रोने की आवाजें, सही तो था मनीषा ने आत्महत्या नहीं उसे तो समाज ने मारा था दीनानाथ के घरवालों ने मारा था. लेकिन मनीषा की मौत से घर में कुछ तो बदल गया था ये मजबूरी थी या फिर प्यार लेकिन जो भी था अच्छा था, दीनानाथ और उसकी पत्नी सरला ने रोहित को अपने गले लगा लिया था, अब तो कई बार रोहित की बजह से बड़ी बहू सुषमा को भी डांटने लगे थे|

घर के नौकरानी मर चुकी थी, घर का काम अब सुषमा को करना पड़ता था तो सास बहू के झगड़े बढ़ने लगे, सास बहू का पुराना गठबंधन टूट गया, वो क्यों सुनती अपनी सास की वो तो दहेज़ का पिटारा लेकर आई थी, और दोनों बेटे घर आये और दोनों ने हमेशा ही अपनी माँ बाप को गलत बताया, कभी साथ नहीं दिया उनका, दीनानाथ और सरला को मनीषा की कमी महसूस होने लगी, फिर एक दिन आया की घर सूना हो गया सास बहू का झगडा बढ़ गया और बच्चे परदेश को चले गए हर्ष ने भी उन का ही साथ दिया और रोहित को छोड़ कर परदेश चला गया|

सारा घर सूना हो गया, रह गए तो सिर्फ दीनानाथ, सरला, अपंग पोता और उनके बुरे कर्म, वो बुरे कर्म जो अब हर बार उन्हें अहसास दिला रहे थे कि वो कितने बुरे थे| सात साल बीत गये लेकिन उनके बच्चे लौट कर नहीं आये, लेकिन फिर भी दोनों ने जीने का जरिया संभाल के रखा था उनका पोता, लेकिन शायद उनकी हैवानियत का कर्ज अभी अदा नहीं हुआ था|

दोपहर का समय था, दीनानाथ और सरला घर के किसी कोने मैं बैठ कर अपने आज और कल की बातें कर रहे थे, अचानक कुछ जलने की बू दोनों को लगी, दोनों को लगा शायद बाहर कुछ जल रहा है, मगर जब कुछ आवाजें भी आने लगी तो दोनों घर से बहार को झांके, तो वो क्या नजारा था आग बाहर नहीं उन्ही के घर को जला रही थी, इससे पहले की दोनों कुछ कर पाते आग ने सारे घर को चपेट में ले लिया|
दोनों एक सुर में चिल्लाये "रोहित" |
रोहित दूसरे कमरे से लचकता हुआ बाहर आया| लेकिन आग की लपटे और भयंकर हो गयी वो जल्दी से लडखडाता हुआ पानी की टंकी की तरफ भागा मगर पहुँच नहीं पाया, लडखडाकर सीढ़ियों में गिर गया, पहली बार उसे अपने अपंग होने का अहसास हुआ, लेकिन शायद ही वो ये अहसास अब किसी के साथ बाँट सकता, वो सीढ़ियों से गिरता हुआ धधकती हुआ आग के बीच जा कर गिर गया| दीनानाथ और सरला दोनों चिल्लाये|
"रोहित रोहित! कोई तो बचाओ हमारे पोते को" लेकिन अभी तक आस पास कोई नहीं पहुंचा काफी देर तक दोनों चिलात्ते रहे मगर कुछ देर बाद दोनों भी शांत हो गए, आग ने सारे घर को अपनी लपेट में ले लिया|

जब आँख खुली दोनों ने खुद को अस्पताल में पाया, गाँव वालों ने दोनों को तो बचा लिया था मगर रोहित का कहीं भी पता नहीं था, अब दोनों फिर से अकेले हो गए, दीनानाथ ने सरला का हाथ थामा और कहा "शायद ये हमारी हैवानियत का कर्ज था, अगर हमने मनीषा के साथ बुरा बर्ताव नहीं किया होता तो न वो आत्महत्या करती और न ही रोहित आग में गिरता" फिर दोनों जोर जोर से रोने लगे, लेकिन न अब कोई सिसकियाँ सुनने वाला था न आंसू पोंछने वाला|

Thursday, March 24, 2011

.......Mobile Inbox.............

Dost kameene hote hain, Tifin chura ke khate hain.
Girlfrnd ko ghoorte hain, ans sheet se cheating karte hain.
Success se jalte hain.
Lekin jab-jab ankhon me anshoo chhalke......
Kisi ne apna  rumal badhaya, kisi ne daroo ka glass,
Kisi ne cigarette ka packet badhaya to kisi ne gale lagaya,
par Anshsu ko jameen tak nahi pahuchne diya|


Thanks for being my friend..................

Tuesday, March 22, 2011

......बचपन से पहले.........

मुझे गाड़ी की आवाज सुनाई दी, मैंने अपने नर्म हाथों से अपने छोटी से आँखों की धुंधलाहट को साफ किया, तो गाड़ी का दरवाजा खुलता दिखाई दिया, चाँद सा चेहरा और हाथ में फूलों का गुलदस्ता लिए, वो एकदम परी सी लग रही थी, उसमे मुझे अपनी माँ-सी नजर आयी साथ मैं और लोग भी थे शायद घर वाले थे| वो लोग गाड़ी से उतर कर आगे बढ़ गए, एक बड़े से शादी के हाल की तरफ, बहुत से लोग आ रहे थे अच्छे-अच्छे पोशाक में| मैं अपनी मन की आँखों से झाँक ही रही थी कि एक और गाड़ी रुकी कोई 22-24 साल का लड़का उतरा और हाल के अंदर चला गया, वो पापा थे शायद पर दोनों अलग अलग क्यों आये, फिर मैंने अपने आप को डांटा बुद्धू अभी तो मिले ही नहीं तो एक साथ कैसे आ सकते है, सबकी अच्छी अच्छी ड्रेस, गाड़िया और गहने देखकर मेरे मन मैं भी सपने जाग गए मैं भी ऐसे ही किसी पार्टी मैं सज धज के जाउंगी

ये मेरे ख़ुशी में झुमने का समय था, वो दोनों मिल रहे थे, मिल वो रहे थे ख़ुशी मुझे हो रही थी| कौन? भूल गए क्या? अभी तो बताया मम्मी और पापा, अन्दर जाते ही जैसे उन्होंने एक दुसरे को देखा बस देखते ही रह गए, मैं खुश हुयी, इतने ख़ूबसूरत मम्मी पापा मुझे मिले मुझे भी खुश रखेंगे, सिर्फ इतना ही नहीं, मुझे तो तुम्हारी दुनिया में आने कि भी जल्दी थे, और जितनी जल्दी वो मिलते मैं आपकी दुनियां में पहुँच जाती, मेरे भी सपने थे, स्कूल जाना, घूमना, गाना और नजाने क्या क्या| लेकिन सपने तो सपने होते हैं ना, मेरे सपनो को छोडिये मेरे मन को देखिये उनके मिलने से कितना खुश हो रहा था उन दोनों को उसी शाम एक दुसरे से प्यार हो गया जब भी मौका मिलता एक दुसरे को देख कर मुस्करा जाते, दोनों का हाल कुछ इस तरह था|

ये क्या, दो दिन भी नहीं बीते यहाँ तो घंटो बातें होने लगी, ये तो मैं भी नहीं जान पायी, क्या फास्ट लव स्टोरी थी, दो दिन और बीते और साथ में घूमना फिरना भी होने लगा, उनका प्यार जिस तरह परवान चढ़ रह था उसके चार गुना ज्यादा मेरे सपने मेरे आँखों में खुशियाँ बढ़ाये जा रहे थे, वो आपस मैं गुफ्तगू करते और सोचते की उनकी बातें कोई नहीं सुन रहा, ऑंखें बंद की जा सकते है और कान भी लेकिन मेरे तो मन की आंखे थी जिन से मैं देख रही थी कोई कैसे रोक सकता था मुझे, और फिर गुनाह भी क्या कर रही थी अपने होने वाले माँ बाप को ही तो देख रही थी|

वो दोनों सुमुद्र की लहर की तरह जितनी जल्दी पास आये उससे भी जल्दी अलग हो गए, सही कहते हैं  नजदीकियां दूरियां को और दूरियां नजदीकियों को बढ़ा देती हैं|  हम जितनी जल्दी किसी के करीब आते हैं हमारा दिल चाहता है वो शक्श हम से हर बात को बांटे, हमारी हर ख़ुशी में मुस्कराए और हर गम में साथ बैठ के रोये, प्यार अच्छे वक्त को एक साथ बीताने से नहीं, बल्कि गम की आंधियों में एक साथ बैठ के रोने से कहीं  ज्यादा बढता है|
यही उन दोनों के बीच में नहीं हो पाया, वो शायद प्यार नहीं सिर्फ आकर्षण था, वो दोनों शायद कभी न मिलने के लिए अलग हो रहे थे| वो आँखों से रो रहे थे मगर मैं दिल, वो एक दुसरे से बिछुड़ रहे थे और मैं जिंदगी से, मेरे सारे सपने टूट गए मैं खुद एक सपना थी, जो किसी की जुदाई से जमीन पर बिखर चुकी थी, आपकी दुनिया मैं आने का वो मेरा सपना सपना ही रह गया, मैं आँखों से नहीं रो पाई आँखे तो थी नहीं सिर्फ मन के आँखों से अपना अंत देख रही थी, फिर मेरे दिल मैं एक उम्मीद उठी, मैंने खुदा को याद किया कि उनकी दूरियों को नाराजगी में बदल दे, अगर उनके बीच में प्यार नहीं था फिर भी मेरे खातिर तो उन्हें मिला दे|

मैं अपने सपनो की दुनिया से हटकर, गहरी नीद मैं थोड़ी देर पहले सोयी थी की अचानक को तेज आवाज कानो में टकरा गयी, जैसे कोई जोर जोर से गाने बजा रहा था| मैंने आंखे खोली तो ये क्या कोई पार्टी का माहोल
है, शायद ऊपर वाले ने मेरी सुन ली, वो दोनों पास खड़े होकर बात कर रहे थे, मेरे आँखों में सपने वापिस इस तरह लौट आये जैसे बसंत आने पर सुखी डालियों पर पत्ते और फूल| पता नहीं चला कब अलग हुए और कब मिले मैंने उपर वाले का शुक्रिया किया, कितना अच्छा लगता है जब ऊपर वाला अपनी सुन लेता है ऐसा लगता है जैसे दुनिया मैं बस सब के साथ अच्छा ही होता है|
बजह तो देखो अलग होने की, ये भी आम बात थी मम्मी को लगा पापा किसी और से बात करते है, उनसे प्यार नहीं करते, इस दूरी ने उनका प्यार और भी बड़ा दिया था बातें करने का टाइम इस तरह बढ़ गया जैसे पार्ट टाइम जॉब फुल टाइम हो गयी हो,  दिन भर मैं 4 घंटे की जगह 6 घंटे बातें होने लगी थे, महीने की 2 डेट अब 8 और 10 में बदल गयी, माँ पापा के घर जाने लगी थी अकेले ज्यादा ही मिलने लगे थे वो लोग, चोंखिए मत वो 70 के दशक में नहीं 21 वीं सदी में जी रहे थे, दूरियों के बाद इतना प्यार क्या बात है दूरियां जरूरी है वाकई बहुत जरूरी हैं|

मेरे सपने अब यकीन में बदल गए, उन दोनों का घंटो एक कमरे में बंद रहना, आपके शक को बढ़ता होगा मगर मेरी सपनो को मजबूत कर रहे थे, उस बंद कमरे में उनके बीच जो कुछ भी हुआ उसने मुझे बहुत खुश किया, सच यही था की वो मेरे आने की तयारी कर रहे थे, जैसे जैसे दिन बीत रहे थे मेरी खुशिया बढती जा रही थी आपकी दुनियां और मेरे मन की दुनिया के बीच की दूरी कम हो रही थी|
मैं सपनो की दुनिया को छोड़ कर आपके शहर की और बढ़ने लगी, रास्ते में पहुंच गयी थी, अपनी माँ की कोख में, कितनी ख़ुशी हुयी होगी मुझे, मेरे खुशिया असमान की तरह फ़ैल चुकी थी, सागर के पानी की तरह बढ़ गयी थी बस चंद दिन तो बाकि थे आपसे मिलने के लिए|

देखते देखेते तीन-चार मास बीत गए, मेरी आँखों में कई तरह के सपने आने लगे, मैं आपकी दुनियां में आउंगी सब खुशियाँ मनाएंगे, मुझे प्यार करेंगे, बड़ी होकर स्कूल जाउंगी, बहुत पड़ने का सपना, दोस्तों के संग पार्टी और फिर एक आम लड़की की तरह शादी का सपना, मैंने एक पल में न जाने कितनी बार ये सपने देखे, हाँ साथ में एक और सपना देखा ऐसे ही एक सोच को अपने कोख में पालने का सपना,
लेकिन इंसान की खुशियों के आगे किसी और की खुशियों की कहाँ चलती है, इससे पहले की मेरे सपने यकीन में बदल पाते, एक आफत की बाढ़ सी मेरी जिंदगी में फिर से आ गयी, मेरी माँ मेरे आने से खुश नहीं थी, मुझे लगा शायद इस बात से परेशान है की शादी से पहले दुनिया के सामने कैसे लाएगी, फिर मैंने अपने दिल को नए तरीके से शांत किया की शायद पापा को तो मेरे आने से ख़ुशी होगी|
उस शाम वो दोनों मिले लेकिन उनकी बातों ने मेरे हर सपने को जड़ से मिटा दिया:
दोनों मैं गुप्तगू फिर से शुरू हो गयी
"तुम्हे पता है मेरे पेट में बच्चा पल रहा है|" मेरी माँ ने जैसे मेरी गलती की शिकायत मेरे बाप से की हो|
"तो क्या हुआ" मेरे पापा ने मुस्कराते हुए जबाब दिया|
"तो क्या मतलब, इस बोझ के साथ में आपनी जिंदगी कैसे काटूँगी, मेरे कई सपने है मैं इसके साथ अपने लाइफ नहीं जी सकती समझे" वो मेरी माँ गुस्से में बोली अब तो माँ कहना भी अजीब सा लग रहा था

"ओह डोंट वोर्री डार्लिंग उसका भी जुगाड़ कर लेंगे बहुत सारे डोक्टर  को जनता हूँ मैं" बस कुछ पल की देरी थी मेरी दुनिया तबाह होने वाले थी, वो दोनों तो अपने बातो को बहुत हल्के में कह गए, पर वो मेरे सपनो पर कितने जोर से गिरे ये सिर्फ मैं जानती हूँ|

उपर वाले से उम्मीद लगाने से तो शायद कुछ भला नहीं होने वाला था फिर भी मैंने आस लगायी, दुनियां मानती है की डॉक्टर भी भगवान्  का रूप होता है लेकिन वो भी मेरे जिंदगी के रास्तों में हत्यारे निकले, मैं तो मजबूर थी जो दुसरे के सपनो के लिए बलि चढ़ाई जाने वाली थी, कैद में थी न भाग सकती थी और न चिल्लाकर मदद मांग सकती थी, इतनी बड़ी भी नहीं हुयी थी की अपने माँ पर लात चला सकती थी क्योंकि अभी तो मैंने अपने सारे  अंग भी नहीं पाए थे,
फिर मुझसे क्या गलती हो गयी थी जिसकी सजा मुझे मिल रही थी, दो मतलबी इंसानों के चार दिन के आनंद ने मुझे सपने की तरह बड़ा कर दिया, अगली सुबह मेरी विदाई की तैयारी होने लगी, एक नन्नी सी जान नन्नी सी जान भी नहीं अधूरी जान से लड़ने इतने सारे लोग, ये किस बात के इंसान थे जो एक असहाय जो बोल भी नहीं सकती, ऐसी जान को मारने शश्त्र ले कर बढ़ रहे थे, वो मेरे माँ बाप कैसे थे, जो मेरे बलि खुद चढाने जा रहे थे, मेरे दिल ने बस मुझ से यही कहा जो दुनिया इतनी दूर से भी भयानक है वो पास से कितनी होगी| वो युद्ध भूमि मैं मुझ से लड़ने आ रहे थे, मगर मैं असहाय थी, मैं आंखे बंद कर ली, आपकी दुनिया को अलविदा कह दिया, किसी से भी अपनी गलती जानने की कोशिश भी नहीं की, बस यही कहा की बहुत गन्दी है आपकी दुनिया जिसमे मेरी अधूरी कहानी अधूरी ही रह गयी.

Friday, March 18, 2011

शायद मैं एक लड़की हूँ|

जर्रा जर्रा जब जहाँ का तेरा ही निशां है,
फिर अलग सा क्यों मुझे बनाया है|
खुशियों की कश्ती क्यों मेरी सागर में खो गयी|
क्योंकि शायद मैं एक लड़की हूँ|
नजराने पेश करूँ क्या मैं खिड़की हूँ?

आने पे उसके सबने खुशियाँ मनाई थी,
मेरे आने से फिर क्यों बत्तियां बुझाई थी|
बाबा ने भाई को जब स्कूल भेजा था,
मैंने तो अक्षरों को सिर्फ खेतों में देखा था|
बचपन ये सारा मेरा ऐसे क्यों रो गया|
क्योंकि शायद मैं एक लड़की हूँ|
नजराने पेश करूँ क्या मैं खिड़की हूँ?

योवन के रंग में जब सबने खेली थी होली,
माँ बोली आजा बच्चा बैठ जा तो डोली|
खुशियों के जब भी जग ने दिए जलाये थे,
मैंने तो आंशु अपने चूल्हे सुखाये थे|
मेरी जवानी सारी क्यों  रातों में खो गयी|
क्योंकि शायद मैं एक लड़की हूँ|
नजराने पेश करूँ क्या मैं खिड़की हूँ?

हर लम्हा हर सांस जब तेरा ही साया है,
फिर खुदा मैंने क्यों तुझको न पाया है|
क्योंकि शायद मैं एक लड़की हूँ|
नजराने पेश करूँ क्या मैं खिड़की हूँ?



Wednesday, March 9, 2011

याद हूँ मैं

तेज चुभती धुप में, ठंडी छांव के शुकून में,
चिडियों की चहकती सुबह और ढलती शाम में|
हर लम्हा तेरी सांसो की तरह, तेरे साथ हूँ मैं|
देख ले कभी मन की नजर से, याद हूँ मैं||

पुकार पे तेरी कभी मैं, आवूंगी नहीं,
रूठ जाने से तेरी कभी जवूंगी नहीं|
खो दिया गर तुने सब कुछ तो क्या,
तेरे कल को लिए तेर साथ हूँ मैं|
देख ले कभी मन की नजर से, याद हूँ मैं||

तेरे गम के सागर में भी तुजे हंसा दूँगी,
हंसती खुशियों में गम के आंशु ला दूँगी|
गर टूट गए सारे आईने तो क्या,
उसकी तस्वीर लिए आज तेरे साथ हूँ मैं|
देख ले कभी मन की नजर से, याद हूँ मैं||

Monday, February 28, 2011

यादें लौट आती हैं

मैं एक गिरा हुआ इंसान हूँ. ये मैं अपनी तारीफ नहीं कर रहा, बल्कि किसी ने मरी तारीफ में ये शब्द कहे हैं, ये तारीफ अक्सर याद नहीं की जाती मगर जिसे आपने दुनिया में हर चीज से बढ़ कर चाह हो वो बिछुड़ते वक्त जो भी कह जाता है वो अच्छा ही लगता है, और हमें हर वक्त याद आता है. मेरा दोस्त कहता है की यादें सिगरते की तरह होती है जो धीरे धीरे ख़त्म हो जाती है मगर ये याद मेरे लिए सिगरत की फ़िल्टर की तरह है जो कभी ख़त्म नहीं होगी. ऐसा नहीं की मेरी दिल ने उसे भूलने की कोशिश नहीं की, लेकिन जब भी भुलाने की कोशिश की तो ऐसा लगता है जैसे को दूर एक ही गीत गता है जो सिर्फ मेरे लिए ही लिखा गया है जो कभी उसका पसंदीदा था और आज मेरी जरूरत. क्यों किस के दूर जाने पर सारे गम भरे गीत ऐसे लगते है मानों अपने लिए ही लिखे गए हों.

वो भी क्या दिन थे जब हम मिले थे अपनी कहानी ऐसी नहीं थी की पहली नजर में एक दुसरे को देखा और प्यार हो गया, पहली, दूसरी और फिर उस मुलाकात मैं छ: महीने से भी ज्यादा का समय था, इस मुलाकात से पहले हमने, कभी खासकर मैं कभी सोचा भी नहीं था की हम इसकदर करीब आयेंगे और फिर इतने दूर हो जायेंगे की आज हम दोनों के बीच मैं लम्बा फासला हो गया ऐसा लगता है "एक आसमान है और एक जमीन पर खड़ा इंसान, बार बार असमान को छूने की कोशिश कर रहा है मगर हर बार निराश हो जाता है" ये प्यार का अहसास पहले उस के दिल में ही जगा था और ख़त्म उससे हुआ या फिर मैंने जानबूझ कर कर दिया जब भी सोचता हूँ मेरे दिल मैं सवालों की बाद से आ जाती है

खैर छोडिये, अब यादों के शहर मैं आये है तो शैर कर ही लेते हैं, वो एक बारात की रात थी, सच कहता हूँ मैंने उससे पहले भी बात की थे मगर ऐसा ख्याल नहीं था आज तक उसके लिए दिल मैं. वो रात मेरी जिन्दगी मैं एक ऐसे पन्ने पर लिखी हुई है जिसे न मैं दिल से लगा सकता हूँ और न ही दिल से दूर कर सकता हूँ वो रत ही नहीं पिछला गुजरा हुआ साल भी उसी पन्ने में शामिल है.

ये शादी मेरे किसी करीबी की ही थे तो मैं स्टेज के पास ही खड़ा था, अचानक से वो मेरे सामने आ गयी उसने कहा "या क्या पहन के आये जो मैंने कहा था वो ड्रेस क्यों नहीं पहनी" मैंने उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया, मैं तो बस उस हूर से पारी को देखे जा रहा था, वो भी इस कदर जैसे असमान से अभी अभी उसे मेरे लिए ही उतारा गया.
"क्या हुआ" उसने मेरी और झुकते हुए बोला

"वो अच्तुअली...." मैं जबाब देने की कोशिश ही कर रहा था की वो कुछ बडबडाते हुए मेरे से दूर चली गयी
उसके जाने के बाद मुझे अहसास हुआ की उसके दिल में मेरे लिए प्यार का तूफान चल रहा था और मैंने उसे निराश कर दिया, शायद वो मेरे लिए यही गीत गुनगुनाया होगा|

क्या आवाज है और क्या शब्द है इस गीत के, कभी किसी ने हमारे लिए गया और आज हम तन्हाई में किसी गए रोज गुनगुनाया करते है. खैर छोडिये मेरे हालत को, शायद मैं ज्यादा भावुक हो रहा हूँ.

मगर उस मुलाकात के बाद ये प्यार की आंधी दोनों ओर चलने लगे थी, मैं उसकी दिलकश आवाज से भरी हुयी तस्वीर उसके दूर जाने के बाद भी अपनी आँखों मैं देखे जा रहा था. कुछ देर पहले तक मैं शांत बैठा था मगर अब तो मेरी नज़ारे चरों और सिर्फ अपनी मंजिल को ढूंढ रही थी. अगर ये कहानी किस हिंदी फिल्म की होती तो मैं वह पर सिर्फ यही गाना प्ले करवाता वो जो हमेशा ही उसकी पसंद रहा है.

वो मेरी दिलरूबा क्या खूब लग रही थी उस दिन, आज अगर कोई मरने से पहले मुझे मेरी आखरी इच्छा पूछे तो में उसी लिवास में देखना चाहूँगा. कहते है ख़ुशी के लम्हें बहुत जल्दी बीत जाते है, वो रात भी जल्द ही बीत गयी लेकिन उस रत के बीतने का कोई गम नहीं था क्यों मेरी जिन्दगी मैं ख़ुशी के लम्हे शुरू हो रहे थे. उस पूरी रात भरी महफ़िल मैं हम दोनों एक दुसरे से बाते करते रहे, दूल्हा-दुल्हन से ज्यादा हमारी चर्चा हो रही थी.

शादी का माहोल ख़त्म हो गया और हमारी कहानी शुरू हो गयी, उस मुलकात के बाद दो दिन तक मेरा फोन नहीं बजा और फिर दो दिन बाद उसका फ़ोन आ ही गया, शुरू-शुरू में एक बार फिर दो बार और फिर जब टाइम मिलता था तब बातें शुरू, फोन के बिल की किसे परवाह थी, बातें इतनी लम्बी हो गयी जैसे असमान और जमीन के बीच की दूरी.

\

रूठना मानना ही प्यार में लम्बी बातें करने का जरिया होता है, और यही रूठ जाना ही तो हमे बताता है की हमारा साथी हमें कितना प्यार करता है, नयी नयी आशकी हमारे नाम तक बदल देती है, ये नाम अक्सर प्रेमी और प्रेमिका को मानाने मैं अक्सर काम आते हैं. शोना, बाबू , जानू नजाने कितने नए नाम पड़ जाते हैं, और साथ जीने मरने की कसमें अक्सर दूर हो जाने के बाद बार बार याद आती है और अगर सच्चा प्यार हो तो हर बार आपकी आँखों मैं आंशु ले आती है.

सब कुछ बिलकुल ठीक चल रहा था, दोनों की सोच जैसे एक ही हो जो उसके लिए गलत था वो मरे लिए गलत और जो मेरे लिए अच्छा था वो उसके लिए बहुत ही अच्छा था, मानों दो दूर देश के पंछी, जो एक दूसरे के लिए ही बने थे आज मिल गए थे. हमारा प्यार सच्चाई पर ठीक था, हम दोनों मैं ही नहीं उसके घर वाले भी इस बात से अनजान नहीं थे की हम दोनों के बीच में क्या चल रहा है, और शायद ये रिश्ता उन्हें भी पसंद था हम जब भी बहार जाते थे तो घर में बता के ही जाते थे.

मैं इस शहर में बहार से आया था, मेरे पास मरे नोकरी के सिवा कुछ नहीं था, नोकरी खुच खास नहीं थी मगर बुरी भी नहीं थी, उसे इस बात का हर वक्त दर रहता था की कहीं मेरी गरीबी की बजह से हमे दूर न होना पड़े, वो अपने घर वालों के खिलाफ नहीं जा सकती थी तभी तो हर वक्त मुझे पैसे बचाने की नसीहत दिया करती थी और मैं उसकी बातो को मजाक में उड़ा देता था.
कई महीने बीत चुके थे हमारी बातें अब हम दोनों से कही आगे निकल कर हमारे माँ बाप, और उन तक जो अभी पैदा भी नहीं हुए "हमारे बच्चों" तक पहुँच चुकी थी, और ये प्यार का रिश्ता एक प्यार के रिश्ते से कहीं आगे बढ़ चुका था.

सब अच्छा चल रहा था, कहते है तुम ठीक तो सारी दुनिया रंगीन लगाती है मगर जब किसी का गलत समय आता है तो समय हर रिश्ते की असलियत सामने ला कर रख देता है, अचानक से मेरी नोकरी छूट गयी, कुछ दिन तो सारे रिश्ते वैसे ही नजर आ रहे थे मगर धीरे धीरे सब कुछ बदलने लग गया था, मैं परेशान था मेरे संग वो परेशान उसका प्यार कम नहीं हुआ, लेकिन समय की साथ साथ इस प्यार की कश्ती की रफ़्तार धीमे होने लग गयी, उसके घर वाले भी अब उसके और मेरी बातो पे मुहं बनाने लग गए थे, क्यों न कर हर क्यों अपने बचे का अच्छा ही चाहता है, लेंकिन मुझे पे कुछ असर नहीं था मुझे नयी जॉब मिल चुकी थी बात कुछ खास नहीं थी लेकिन अब उसके भाषण लम्बे हो चुके थे पैसे बचावो, ये करो वो करो मुझे अच्छा लगता था मगर फिर वही मैं मजाक मैं ले लेता था, घर वालों की बजह से उसका बात करने का तरीका दिन-ब-दिन बदलता जा रहा था.

II

मुझे नयी नौकरी मिल गयी थी, हम दोनों की जिंदगी में खुशियाँ तो आई मगर जल्द ही जाने लगी, शायद उसने मुझसे अलग होने का इरादा कर लिया था. मैं समझ नहीं पा रहा था कि वो क्यों मुझसे अलग होना चाहती थी, शायद वो अपने घर वालों से परेशान थी या फिर कोई और बात उसके दिल में थी. मैंने कभी गलत नहीं सोचा, दिमाग में गलत ख्याल आते थे मगर मेरा दिल उसके बारे में गलत नहीं सोच सकता था मैं हर पल कोशिश करता रहा उसके दिल की बात जानने की, मगर जान नहीं पाया, बस खुदा से दुवा करता था की एक बार फिर से उसके दिल में मेरे लिया प्यार जगा दे|

काफी दिन गुजर गए ऐसे ही फिर मुझे महसूस हुआ किसी लड़की को ये जाताना की 'मैं तुमसे दिल से प्यार करता हूँ' दुनिया का सबसे मुश्किल कम है| लेकिन मैं उम्मीद नहीं छोड़ी| छोड़ कैसे सकता हूँ मैं साँस लेना भी तो नहीं भूलता|

चार महीने,  लड़ते-झगड़ते बीत गए, वो मुझे दिखाते रही की वो मुझसे बहुत नफरत करती है मगर अलग भी नहीं हो पाई, मैं समझ नहीं पा रहा था की वो मुझसे नफरत का सिर्फ दिखावा कर रही है या फिर मैं उसे अपने से अलग नहीं होने दे रहा था. दो दिन अच्छे से बात होती मगर फिर वही, मैं समझ नहीं पा रहा था या फिर मैं खुदगर्ज हो गया था जो अपने खुसी के आगे उसकी दिल की नहीं सुन रहा था, मैंने आखरी कोशिश की उसे समझाने की, लेकिन उसने उसने मरी बातो का इस तरह जबाब दिया जैसे अपने बीच में कभी कुछ था ही नहीं.

लेकिन अब मैं कमजोर पड़ता जा रहा था उसकी नफरत की आगे, मेरा दिल कह रहा था ये नफरत झूठी है मगर फिर भी मेरे अन्दर ही अन्दर एक आवाज उठ रही थी और कह रही थी की कोई मुझ से एक गन्दा मजाक कर रहा है, मैं उब गया मैंने सोचा अब मुझे उससे अलग हो जाना चाहिए, अगर वो मुझे से प्यार करती है तो मैं खुद गर्ज नहीं बनाना चाहता था उसके सपनो को अपने साथ लेके बर्बाद नहीं करना चाहता था, और अगर मेरे साथ धोखा हो रहा है तो मैं ज्यादा दिन ये धोखा नहीं झेल सकता था,
लेकिन मैं गलत था और कुछ हद तक सही भी, वो सही थी और मैं गलत, वो मुझे इतना प्यार करती थी, जितना मैं सोचा नहीं था, उसने बहुत बड़े सपने मेरे लिए देखे थे, और जब उसे लगा उसके साथ रह कर मैं अपने सपने पूरे नहीं कर पावूँगा, वो मुझसे अलग होने लगी, ये सब मैंने किसी दोस्त से जाना, अब मेरी कश्ती गहरे सागर के बीच मैं थी, एक किनारा था जहाँ हम साथ रहकर भी खुश नहीं रह पाते, और दूसरा किनारा जहाँ हम अलग रह कर शायद कभी तो खुश होते, मैं नहीं वो तो कुछ हो जाती, क्यों मेरे संग तो सायद वो खुश न रह पाती, और अब मैं खुदगर्ज नहीं बनना था, मैं उससे अलग होने जा रहा था. उसे आखरी बार मिलने जा रहा था.

मैं आखरी बार उससे मिलने जा तो रहा था मगर मुझे अभी भी शक था की ये आखरी मुलाकात आखरी नहीं होगी, लेकिन अब मैं इसे आखरी मुलाकात बनाना चाहता था, ये रिश्ता इतनी आसानी से नहीं टूटने वाला था, चार महीने गम के सागर में रहने के बाद जो नहीं टुटा वो भला कैसे टूट सकता था, लेकिन टूटना भी जरूरी था, वो शाम हुयी हम मिले, मिलने से पहले जो एक तलब थी दिल में उससे नहीं लग रहा था कि हम आखरी बार मिलने जा रहे थे, मानो किसी से पहली बार मिल रहे हों, मुझे उस दिन भी उसके चहरे पर वही ताजगी वही अंदाज नजर आया जो पहली मुलाकात में नजर आया था,  मेरा दिल बार बार उसे बाँहों में लेने को डोल रहा था मगर कैसे ऐसा होता| मैं उसकी बाँहों में नहीं नजरो में गिरने गया था, मैंने कई झूठ बोले उससे और अपने मुकाम पर पहुंच गया अब मैं उसकी नज़रों मैं एक गिरा हुआ इन्सान था, हम दोनों रो रहे थे, लेकिन मजबूर इतने कि हाथ बड़ा कर आंशु नहीं पोंछ पाए एक दुसरे के, शायद मेरा सफ़र उसके साथ ख़त्म हो गया था, मुझे लगा वो मुझे याद नहीं आएगी मगर हर पल मेरे दिल के कोने मैं वो याद बन कर रहती है, लेकिन मैं आज भी उम्मीद मैं जीता हूँ, क्योंकि किस ने कहा है, "अंत हमेशा अच्छा होता है अगर अच्छा नहीं हुआ तो अभी अंत नहीं हुआ".